कोरोना वायरस से सतर्क करने में आरोग्य सेतु एप्प सहायक-एन.एच.एम. ग्रुप

सीतापुर। आरोग्य सेतु एप्प के लिए देश के प्रधानमंत्री कई बार देश की जनता से कई बार अपील कर चुके हैं  कि आरोग्य सेतु एप्प  सब लोग डाउनलोड करे क्या आपने सोचा है इस एप्प में ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए कह रहे है । बहुत से लोग नहीं जानते इस एप्प के बारे में और न जानने की कोशिश करते है क्यों कि हमें फ्री की चीजों मे इतनी रुचि नही, सरकार लाखो रुपये खर्च करके कोई एप्प बनाती है ताकि देश के नागरिक सुरक्षित और जागरूक को सके । हम ऐसी चीजो पर ध्यान ही नहीं देते कि सरकार ने इसे शुरू क्यों किया है । अगर सरकार कहती कि Aarogya setu App को डाउनलोड करने पर रुपए मिलेंगे तो हम दिन में 10 बार डाउनलोड कर लेते पर क्या आपको पता है कि ये एप्प आपके कितने काम का है । इस एप्प को डाउनलोड करके कोरोना महा बीमारी से देश पूरी तरह से मुक्त नहीं हो जाता तब तक इसे अपने फ़ोन में रखे इससे आप सुरक्षित और पूरा परिवार तथा देश सुरक्षित रहेगा ।
आपमें से बहुतों ने आरोग्य सेतु एप्प इनस्टॉल किया पर आपको लगा कि बकवास हैं इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा आप भी फिर से आरोग्य सेतु एप को install कीजिए । मोदी जी ने चार बार आपसे निवेदन किया है यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हैं निश्चित है आप लिखेंगे नहीं उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे । ये एप्प आपको ब्लूटूथ व लोकेशन ऑन रखने के लिए कहता है आप always on रखिये जिसके बाद आप जब भी किसी भीड़ वाली जगह जाते है तो यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता हैं । जब आप किसी के पास खड़े हैं और आप भी ग्रीन जोन के हैं और पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा।आरोग्य सेतु एप्प कहेगा आप सामान लेने आज से 10 दिन पहले दुकान पर गए थे वह व्यक्ति जो आपके पास खड़ा था वह अब कोरोना पोजिटिव है यानी ये आप आपको एसे सुरक्षा देता है कि आप 10दिन पहले एसे व्यक्ति से मिले जिसमे कोरोना का प्रभाव नहीं दिखता लेकिन 10 दिन बाद भी अगर वो कोरोना का मरीज निकल जाता है तो आपको ये आरोग्य सेतु एप्प जानकारी देगा क्यों कि कोरोना बीमारी का शुरू शुरू में पता नहीं चलता इसलिए जब कोई कोरोना का मरीज पॉजिटिव हो जाता है तो हमें तुरंत पता चल जाता है कि इस व्यक्ति से हम मिले थे या नहीं अगर मिले थे तो हमें तुरंत अपनी जाँच करवानी चाहिये ताकि अपनी सुरक्षा कर सके और आपको बता दे कि कोरोना से व्यक्ति जब मरता है जब वो इस बीमारी को छुपाता है । डॉक्टरो ने अधिक से अधिक मरीजो को सही कर दिया है इसलिए इस बीमारी को हमे देश से कोरोना मुक्त करने में आरोग्य सेतु एप्प  मदद करता है यह जानकारी आज एक प्रेसवार्ता मे एन.एच.एम. सीतापुर के  डी.सी.पी.एम. रिजवान मलिक ने दी उन्होंने यह भी बताया कि जनपद सीतापुर मे बी.सी.पी.एम.व आशा संगिनी के माध्यम से व आशाओं के सहयोग से क्षेत्र में घर घर जाकर यह आरोग्य सेतु एप्प लोड कराया जा रहा है उन्होंने जनता से अपील की कि जो लोग अभी तक यह एप्प अपने मोबाइल मे लोड नही कर सके है वह अभी डाउनलोड करके अपनी लोकेशन on रखे ।


 डाउनलोड हेतु इस लिकं पर क्लिक करे aarogya-setu-app/