खाद्य सामग्री की मनमाने मूल्य पर की जा रही बिक्री

सिधौली, सीतापुर । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउन को एक माह बीत चुका है । साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले के मातहतों को सख्त दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं कि किसी प्रकार की कोई खाद्य सामग्री की कालाबाजरी व मूल्य से अधिक रेट पर सामग्री की बिक्री न होने पाए । इन आदेशों को स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ की बिक्री के लिये दुकानदारो द्वारा कितनी गाइड लाइन फॉलो की रही है जिसकी पड़ताल में आज सामने आया कि किराना, सब्जी के थोक व फुटकर दुकानदारों  द्वारा  नियम कानून को ताक पर रख कर मनमाने ढंग व मूल्य में सामान बेचा जा रहा है । लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा प्रत्येक  आवश्यक वस्तुओ के मूल्य निर्धारित कर दिए गए थे  लेकिन  कस्बे में  किसी भी  किराना दुकानदार द्वारा सरकारी मूल्यों को फॉलो नही किया गया और मनमाने मूल्य पर दाल, आटा, सब्जी, मसाला सहित कई अन्य जरूरी वस्तुओ की बिक्री जारी रही है । सबसे अधिक मारामारी  ब्रेड, पाव व रस्क पर मची है जिसमे माल की कमी के चलते डेढ़ गुना रेट तक बढ़ोत्तरी की गई है ।