बिसवां, सीतापुर । मानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लॉकडाउन के चलते मानपुर मे पूर्ण तया चहलकदमी बनी हुई है । किराने, मेडिकल स्टोर व फल, सब्जी की दुकानों के अतिरिक्त फोटोस्टेट, आयरन स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान व कास्मेटिक्क स्टोर भी बिना खौफ संचालित हो रहे हैं जिसकी हकीकत को कैमरे में कैद करने के लिये तीक्ष्ण दृष्टि टीम जब मानपुर चौराहे पर पहुंची तथा न्यूज कवरेज करके अपने घर की तरफ चल दिये तभी कास्मेटिक दुकानदार बल्देवनगर निवासी राकेश जायसवाल पुत्र द्वारिका ने रास्ते मे रोककर सम्पादक शशिकान्त शुक्ला से लड़ने पर अमादा और अपशब्द कहने के साथ मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिस पर संपादक किसी तरह वहां से निकल कर अपने घर पहुंचे । इस संबंध में थाना मानपुर प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर दी है। मौके पर उपस्थित दरोगा एजाज अहमद खान ने बताया कि प्राथर्ना पत्र पर तत्काल कार्यवाही की जाएंगी। खबर लिखे जाने तक अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है ।
कवरेज करने गए संपादक को कास्मेटिक दुकानदार ने दी धमकी