कमजोर परिवार पर दबंगों ने किया हमला, कई घायल

बिसवां, सीतापुर । थाना मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महसिंहपुर में बीते दिनों एक परिवार पर दबंगों ने उस समय हमला किया गया जब वह अपने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रामजीवन विश्वकर्मा पुत्र मोहन लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम महसिंहपुर करीब सुबह 10 बजे अपने खेत मे ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने के लिये मना किया तो इस बात से नाराज होकर गांव के ही बाबूराम पुत्र कालिका लोध, रमाकांत पुत्र बाबूराम, शिवकुमार पुत्र बाबूराम, नीरज पुत्र मनोज, राम मिलन पुत्र रमाकांत, सोनू पुत्र रमाकांत, सुनयना पुत्री बाबूराम व बाबूराम पत्नी अज्ञात आदि सभी लोगों ने लाठी, डंडा, बांका, फरसा, कुदाल आदि से लैस होकर रामजीवन विश्वकर्मा पुत्र मोहन लाल को गंदी गन्दी गालियां देकर मारने, पीटने लगे शोर सुनकर भारत प्रसाद, अनुज कुमार, अजय कुमार, शिवरानी मौके पर आकर बीच बराव कर रहे थे तभी उपरोक्त विपक्षी गणों ने इन पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । प्रार्थी ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को परसेंडी सीएचसी इलाज के लिये भेजा ।  जहां पर भारत प्रसाद की नाजुक हालत देखते हुये जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया । जिसका सीतापुर अस्पताल में उपचार चल रहा है । भारत प्रसाद के सिर पर गहरी चोट लगी है जिससे डॉक्टरों को अंदेशा है कि घायल के दिमाग मे चोट लगी है जो इस समय मरणासन्न की हालत में भर्ती था । प्रार्थी का कहना है कि उसका गांव में अकेला परिवार है और विपक्षी लोगों का परिवार बड़ा है और वह दबंग किस्म के हैं । मानपुर पुलिस ने परसेंडी सीएचसी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । अब देखना है कि जिला अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को क्या न्याय मिलेगा  ?