कायस्थ कल्याण संस्थान ने पच्चीस हजार रुपये की धनराशि चेक द्वारा राहत कोष में डी एम को सौंपा ।

सीतापुर।  कायस्थ कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व सहित भारत में फैली कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संक्रमण मे आर्थिक सहायता के रूप में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मद हेतु 25000 हजार रुपये  की धनराशि प्रार्थना पत्र के साथ चेक के माध्य्म से जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को सहायता राशि की चेक प्रदान की गई। 
कायस्थ कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड -19 की महामारी के लिए संक्रमण में आर्थिक सहायता हेतु 25000 (पच्चीस हजार रुपये) की सहायता राशि की चेक जिलाधिकारी को दी गई। पीआरओ संजीव सक्सेना ने कहा कि कायस्थ कल्याण संस्थान भविष्य में भी किसी आकस्मिक दैवीय आपदा अथवा सामाजिक कल्याण के किसी भी कार्य मे सहयोग के सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर सहयोगी पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार श्रीवास्तव, सचिव संदीप सिन्हा, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।