हॉटस्पॉट खैराबाद क्षेत्र अगले आदेशों तक लॉक डाउन पूर्णतः घोषित-डीएम

सीतापुर । 27 अप्रैल 2020 (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश तिवारी ने बताया कि सीतापुर जनपद के कस्बा खैराबाद में 10 व्यक्तियों के कोविड-19 से पाजिटिव पाये जाने के कारण खैराबाद सीतापुर को हाॅटस्पाट घोषित करते हुए कस्बा खैराबाद को (तीन कि.मी. के सर्किल में आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र) अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः लॉकडाउन कर दिया गया है। लाॅकडाउन अवधि में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पालिका खैराबाद में सब कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसके प्रभारी तहसीलदार सीतापुर एवं सह प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सीतापुर है। 
इसके अलावा थाना खैराबाद पर चैबीस घंटे जनसमस्याओं के निस्तारण एवं क्षेत्र में प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवं क्वारंटीन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पूर्व में तैनात अधिकारियों के स्थान पर तीन अधिकारियों को मजिस्ट्रेट आॅनड्यूटी तैनात किया गया है। श्री संजय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा अतिरिक्त प्रभार खैराबाद (मो0नं0 9454465430) प्रातः 06.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक, प्रमोद कुमार पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद (मो0नं0 9451805137) को अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं अशोक यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी परसेण्डी (मो0नं0 9956593090) रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक तैनात किये गए हैं। 


उन्होंने आदेशित किया है कि यह अधिकारी लाकडाउन अवधि में थाना खैराबाद पर निर्धारित समय में उपस्थित रहेंगे एवं उप जिलाधिकारी, सदर (9454416534) एवं क्षेत्राधिकारी, नगर (9454401519) के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। आवश्यकतानुसार अपने काउन्टर पार्ट के साथ क्षेत्र में भ्रमण भी करेंगे एवं जन समस्याओं के निस्तारण तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे।