हर जरूरतमंद की सहायता करना ही हमारी उपलब्धता-राजेश वर्मा

सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के द्वारा लगातार गरीबों की मदद की जा रही है लोगों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर,भोजन आदि हर संभव मदद की जा रही है । कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को बचाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी दिन रात अपनी पूरी क्षमता अनुसार कार्य कर रहे हैं। देश और प्रदेश के हर नागरिक को हरसम्भव आवश्यक मदद उपलब्ध करा रहे हैं। राजेश वर्मा सांसद ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण कर कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता के साथ इस आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहयोग कर रहा है जो कार्यकर्ता जहां पर है, वहीं पर अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों तक  हर आवश्यक चीजें पहुंचा रहे है इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है । राजेश वर्मा ने कहा जो भी जरूरतमंद मेरे पास पहुंच रहे उनको आवश्यक राशन सामग्री एवं दैनिक आवश्यकता हेतु धनराशि देकर इस विपदा की घड़ी में सहयोग करना ही केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ ही हमारी उपलब्धता है ।