ग्राम सुकरौली के तालाब मे डूबने से तीन बच्चों की मौत

इटावा/सिद्धार्थनगर ।
बांसी कोतवाली अन्तर्गत सुकरौली गांव मे बहुत ही दर्दनाक घटना घटित हुई है जिसमे इसी गांव के 3 बच्चो आदित्य भट्ट, शिवम भट्ट,  रिषभ भट्ट उम्र सभी की 14 वर्ष से कम की तालाब में डूबने से मौत हो गई । गाँव मे एक साथ 3 बच्चो की मौत से मातम छा गया । अचानक परिवार के लोगों को जब जानकारी हुई सभी परिवारों के साथ साथ पूरे गांव में एकाएक चारो तरफ रोने और चीखों की आवाज ही गूंजने लगी और सभी लोग उसी तालाब की तरफ दौड पडे ।कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को भागता देख अचानक लोग सकते मे आ गये, लोगों को कुछ समझ मे ही नही आ रहा था चारो तरफ केवल और केवल चीखने की आवाज ही सुनाई पड रही थी ।तालाब मे पानी अधिक होने की वजह के साथ लडको की उम्र व हाइट भी कम थी जिससे वो बाहर निकलने मे असफल रहे और मौत हो गई ।
बचपन होता बडा ही चंचल है  उन्हें कहां पता था कि यह स्नान उनका अंतिम स्नान हो जायेगा।गर्मी के कारण प्रायः बच्चे इसी तालाब मे स्नान के लिए जाया करते थे लेकिन कभी पहले ऐसी अप्रिय घटना घटित नही हुई जैसा कि आज घटित हुआ है।
मौके गांव में पहुचे विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, एस डी एम बाँसी,सीओ व कोतवाली और पथरा पुलिस मौजूद थी