बिसवां, सीतापुर ।
एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी के बीच जूझ रहा है और हर क्षेत्र में साफ सफाई के लिए हर संभव कोशिशें भी की जा रही हैं वहीं बिसवां ब्लॉक मुख्यालय से सटे ग्राम बेलझरिया में सफाई व्यवस्था कितनी दुरुस्त है जिसे आप फोटो में देख सकते है । यहां पर विशेष तौर पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न देकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ब्लॉक मुख्यालय के पास यह हालत है तो ग्रामीण क्षेत्रो में क्या स्थिति होगी यह तो आप स्वयं समझ गए होंगे । यह तो सिर्फ एक बानगी है । जी हां यह बेलझरिया बिसवाँ का हाल है मिर्जापुर रोड पर स्थित शिव मंदिर वाली गली है । इस गली में गन्दा पानी का जलभराव इतना ज्यादा है कि हर समय दुर्गन्ध देता है और इसमें मच्छरों का पनपना भी रहता है । मगर इसी गन्दगी से मुहल्ले के लोग गन्दे पानी में होकर निकलने को मजबूर और विवश हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है । मगर किसी अधिकारी का ध्यान इस तरफ न देना काबिले तारीफ बात साबित हो रही है । अब देखना है क्या इस जगह की सफाई करवाई जाती है या सिर्फ जिम्मेदार मौन धारण किये बैठे रहेंगे ।
गंदे पानी के जलभराव से, संकरण फैलने का खतरा बढ़ा
• Pankaj bhartiya