बिसवां, सीतापुर ।
बिसवां कोतवाली के अंतर्गत सेठगज के प0 कन्हैया लाल गीता देवी विद्यालय से बीते मंगलवार दोपहर में अज्ञात चोरों ने एक भरा गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है । जिसकी लिखित तहरीर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्र ने कोतवाली में दी । कस्बा इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।