चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर 50 पचास हजार की चोरी

बिसवां, सीतापुर । थाना कोतवाली के अंतर्गत नगर में तहसील के सामने जलोटा मार्केट से कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते चोरों ने इसका फायदा उठाते हुये एक  मेडिकल स्टोर की दुकान में शटर तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये का सामान व नगदी साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार जलोटा मार्केट में लवकुश मेडिकल स्टोर में पीछे का शटर तोड़कर दुकान में रखे 32 हजार रुपये नगद, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान उठा ले गए । स्टोर के  मालिक लवकुश वर्मा ने चोरी की घटना की रिपोर्ट लिखने के लिए प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया है। गौरतलब है इस समय पुलिस की सक्रियता के बावजूद बंदी का लाभ उठाकर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और मौका पाते ही वो हाथ साफ कर रहे हैं। एक माह पूर्व कस्बे में  मोहल्ला रायगंज निवासी रमाकांत वर्मा के वहाँ हुई 12 लाख रुपये की चोरी का खुलासा  अभी तक पुलिस नही कर सकी है। जबकि उक्त चोरी के खुलासे में पुलिस अधीक्षक स्वयं दो बार घटना का जायजा लिया था और चोरी को खोलने का आश्वासन भी दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया है कि इस मेडिकल स्टोर चोरी व पिछली कई हुई चोरियों के बारे मे कुछ जानकारियां मिल चुकी हैं और कुछ जानकारियां मिलना अभी बाकी है।कोरोना वायरस के कारण उक्त चोरियों  का खुलासा होना लम्बित है। शीघ्र चोरियों का खुलासा करके अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।