चिकित्सीय परामर्श हेतु हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें- सीएमओ

सीतापुर । (सू0वि0) आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जनपद के जनमानस को सामान्य बीमारियों के संबंध में काॅल/कांफ्रेंस काॅल के माध्यम से आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराने के लिये 03 चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है। जिनके मोबाइल पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है। चिकित्सकीय टीम में डा0 अशद खालिद, चिकित्साधिकारी मो0नं0-9452810007, डा0 पंकज कनौजिया, चिकित्साधिकारी मो0नं0-9838274199 तथा डा0 प्रदीप श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी मो0नं0-9452012752 पर सम्पर्क कर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा ने रमजान के पवित्र माह को दृष्टिगत रखते हुये एडवाईजरी जारी करते हुये उन्होंने सलाह दी है कि रमजान में सुबह शहरी में ठण्डी चीजे न खायें, बर्फ या फ्रीज के पानी इस्तेमाल न किया जाये। जरूरत महसूस होने पर घड़े या सुराही के पानी का प्रयोग करें। ताजा खाना खायें किसी भी हालात में बासी खाने या कटे हुये, रखे फलों का खाने में इस्तेमाल न करें। रोजा अफ्तार के समय ठण्डे पानी, फलों का रस, या शरबत (बर्फ या फ्रीज से ठण्डे किये हुये) का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। क्योंकि मौजूदा हालात में कोरोना वायरस ठण्डे माहौल में ज्यादा देर तक जिंदा रहता है और असानी से बढ़ता और फैलता है। हो सके तो गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और कोरोना से अपना बचाव करें। बाकी खजूर, सन्तरा, चीकू और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।