बिसवां, सीतापुर। विकास खंड रेउसा क्षेत्र के ग्राम कनकारी के कोटेदार द्वारा बीती बुधवार की रात करीब 250 लीटर केरोसिन तेल जो राशन कार्ड धारकों के वितरण के लिये आया था जिसको ड्रम आदि में भरकर ठेलिया पर लादकर बेचने को जा रहा था इसकी सूचना होने पर ग्राम प्रधान ने उक्त केरोसिन पकड़ लिया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने तेल को जबतकर उसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया । इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार ने बताया मामला संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
बिक्री के लिए जा रहा 250 लीटर केरोसिन को प्रधान ने पकड़ा
• Pankaj bhartiya