बीडीओ के निरीक्षण में राशन वितरण धांधली में मिले सकरन के तीन कोटेदार

बीडीओ ने निरीक्षण कर जाना राशन वितरण का हाल तीन कोटेदारों पर कार्यवाही की संस्तुति


घटतौली करते मौके पर मिले सकरन के तीन कोटेदार



बिसवां  (सीतापुर) 
विकासखंड सकरन क्षेत्र के अंतर्गत देश में चल रहे कोरोना संकट के चलते सरकार की ओर से गरीबों को दिए जा रहे राशन मे गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर वितरण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार द्वारा किया गया क्षेत्र के बसैह्या कोठार, कुचलैय्या  बारहसिंघा ,गठिया कला, रौव्वापुर नेवादा, कोंसर, मोहलिया कला, अंगरासी मे  सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए वितरण प्रणाली का हाल जाना गया। जिस पर बारहसिंघा के कोटेदार के द्वारा मौके पर आधा किलो चावल की घटतौली का मामला सामने आया, वही मोहलिया कला के कोटेदार के द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो राशन दिया जा रहा था, इसी क्रम में अंगरासी के कोटेदार के द्वारा कार्ड धारको से ई पाश मशीन में अंगूठा लगवा लेने के बाद राशन न दिए जाने के मामले सामने आए। जिस पर उप जिलाधिकारी बिसवां को अवगत कराते हुए कार्यवाही की संस्तुति की गई है तथा संबंधित स्थानों पर जानकारी देते हुए लाभार्थियों को बताया गया कि सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को सरकार की ओर से 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त में दिया जा रहा है यदि राशन वितरण में कहीं पर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है उन्होंने अपना नंबर देते हुए सूचित करने की बात कही है साथ ही कोटेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर, साबुन आदि के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
 मामले को लेकर उप जिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार ने बताया संबंधित कोटेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी शासन की नीतियों के विरुद्ध कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।