अवैध रूप से गुटखा, पान की हो रही बिक्री, सोशल डिस्टेशिंग का भी नही हो रहा पालन

सीतापुर ।  सीतापुर के सदर चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही हैं तम्बाकू, गुटखा अन्य नशीली चीजें जनरल स्टोर की दुकानों से बेखौफ खरीदी जा सकती हैं । जबकि लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पान, पुड़िया पर पूरी तरह से रोक लगाई गई हैं।आवास विकास, सदर बाजार, छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के आसपास सभी दुकानों पर धड़ल्ले से पुड़िया, सिगरेट व अन्य नशीली चीज़ों की बिक्री हो रही हैं तथा  7 बजे से 11 बजे तक सदर बाजार चौकी क्षेत्र में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां । दुकानों पर, सड़को पर बिना मास्क, के लोगो को मज़मा लगाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। बाइक पर दो से तीन लोगों को बैठकर घूमते हुए हर समय देखा जा सकता है, मानो लॉक डाउन खत्म हो गया हो। सदर चौकी पुलिस की गश्त इन क्षेत्रों में न के बराबर रहती हैं ।