पहला, सीतापुर । थाना सदरपुर क्षेत्र के तहसील बिसवां अंतर्गत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा देवकलिया में सोशल डिस्टेंस की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जब कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लाक डाउन का आदेश दिया है और निवेदन किया है लोग आपस में (सोशल डिस्टेंसिंग)यानी एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रक्खे बावजूद इसके आर्यावर्त ग्रामीण देवकलिया में इस का असर देखने को नही मिल रहा है। बैंक मैनेजर के इस लापरवाही के कार्य से सबको परेशनी में डाल सकते है।मैनेजर साहब पर प्रधानमंत्री के आदेश का कोई भी असर नही पड़ रहा है।देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा और मैनेजर साहब आराम से कुर्सी तोड़ रहे है।परेशान तो बेचारी गरीब जनता हो रही है। ऐसी परिस्थितियों में भी बैंक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम न करना अपने आप मे एक चिंता का विषय है ।
आर्यावर्त बैंक शाखा देवकलिया नही कर रही सोशल डिस्टेंशिग का पालन