बिसवां, सीतापुर । कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुये सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का आर्यावर्त बैंक शाखा साण्डा के अधिकारी व कर्मचारी बहुत ही सजग है । बैंक कर्मी आने वाले खाताधारकों को सोशल डिस्टेसिंग के तहत एक मीटर दूरी पर बैंक परिसर में बिठाये जाने का कार्य सर्व प्रथम किया जाता है । शाखा प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव की देखरेख में बैंक कर्मियों द्वारा खाताधारकों को जमा, निकासी का बाउचर देकर उनके कार्यों को सुदृढ ढंग से किया जाता है । बैंक के सहायक मैनेजर संदीप साहू, कैशियर शिव नारायण, दफ्तरी अंकित कनौजिया सहित समस्त स्टाफ अपने कार्यों के प्रति खरे साबित हो रहे हैं और सरकार के निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जा रहा है । पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह पाल अपने हमराही पुलिस बल के साथ बैंक परिसर सहित बैंक का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है साथ ही बैंक के खाताधारकों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील भी की जा रही है । वहीं बैंक की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानो द्वारा सरकार के निर्देशों का बैंक कर्मचारियों व खाता धारको को बाखूबी पालन करा रहे है
आर्यावर्त बैंक साण्डा शाखा द्वारा किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन