पहला, सीतापुर । कोविड 19 के मद्देनजर बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी दुबे के निर्देशन में विकास खंड पहला क़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस महामारी के संकटकाल में भी अपनी सेवाएं जारी रखी और घर घर जाकर पोषाहार का वितरण किया । लाभार्थियों एवं अन्य जन समुदाय कॊ कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय बताए तथा मास्क लगाने व साफ सफाई हेतु प्रेरित किया । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधानों नें भी अपना सहयोग प्रदान किया । ग्राम कोरार के प्रधान राकेश कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों क़ा काफी सहयोग किया । रेखा देवी, विजय लक्ष्मी, संतोष कुमारी एवं अन्य कार्यकत्रियों ने अपने क्षेत्र में लाभार्थियों के घर जाकर पोषाहार का वितरण किया ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने क्षेत्र में घर घर जाकर पोषाहार बांटा