2 वाँछित अपराधी गिरफ्तार, तलाशी के दौरान स्मैक बरामद

बिसवां, सीतापुर । कोतवाली बिसवां पुलिस ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर के आदेशानुसार वाँछित अपराधियों व अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री मधुबन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्री समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी समर बहादुर बिसवां महोदय के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली बिसवां में मुo अo सo 79/2020 धारा 147/148/149/307 IPC में 2 वान्छित कुर्बान अली पुत्र कमर अली व मोबीन पुत्र स्व0 जमील अहमद, निवासी मोहल्ला दायरा बिसवां सीतापुर अभियुक्तगण को लहरपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार किया । पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसपर कोतवाली द्वारा  मु.अ.सं.227/2020 धारा 8/21 व मु.अ.स. 228/2020 धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल रवाना किया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री निर्मल कुमार तिवारी,उप निरीक्षक संतोष कुमार गिरी,कांस्टेबल अमित मांगत व कांस्टेबल दानवीर रहे ।