सीतापुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जो भी व्यक्ति अन्य प्रदेश व बाहर जनपद से वापस अपने घरों को आये हुए है उन्हें स्वास्थ्य टीम की निगरानी में ग्राम पंचायत से बाहर विद्यालय भवन में रख कर पहले स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाए उसके बाद ही उन्हें घरों में जाने की अनुमति दी जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके । प्रशासन द्वारा जारी आदेश को देखते हुये उपजिलाधिकारी अमित भट्ट के दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर तहसील सीतापुर लेखपाल अवनीश यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश राठौर व ग्राम प्रधान विक्टोरियाग्रान्ट मोहनलाल पाल के साथ मिलकर ग्राम पंचायत नेरी कला व ग्राम पंचायत विक्टोरियाग्रान्ट के मजरा हलुवापुर में पूरी निगरानी में बाहर से आये लोगो के रहने खाने व स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगो को शासन से जारी सुविधा उपलब्ध करायी गई । 14 दिन क्वारन्टीन के बाद सभी व्यक्तियों को शासन से जारी आदेशानुसार 35 किलो राशन व 1000 रुपये की आर्थिक धनराशि उपलब्ध करायी गई । लेखपाल अवनीश यादव ने बताया कि की कोरोना की इस जंग में हमारा प्रयास है क्षेत्र में बाहर से आये सभी व्यक्ति को शासन से जारी दिशा निर्देश के अनुसार लाभ समय से मिल सके । इस सम्बन्ध में हम समय की परवाह न करके किसी भी वक्त तैयार है अगर इस जंग में हमे अपने पास से भी किसी जरूरत मंद का सहयोग करना पड़ता है तो हम पीछे नही हटेंगे । लेखपाल अवनीश यादव ने सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जिससे कोरोना की जंग में जीत हासिल हो सके ।
14 दिन क्वारन्टीन में रहे लोगों को लेखपाल अवनीश यादव व प्रधान की मौजूदगी में राशन व आर्थिक सहायता दी गई