अवैध मिट्टी खनन करती हुई तीन ट्रैक्टर ट्राली सहित एक जेसीबी सीज ।
सदरपुर, सीतापुर ।
थाना सदरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के पास अवैध रूप से पीली मिटटी का खनन कर बिक्री के लिए जा रही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों सहित एक जे सी बी को सीज कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सदरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि एस डी एम महमूदाबाद गिरीश झा की सूचना पर की लक्ष्मनपुर गांव के निकट मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है जाकर देखा तो वहां पर पीली मिट्टी का अवैध खनन कर तीन ट्रैक्टर ट्रालियों में एक जेसीबी द्वारा भरा जा रहा था जिसको मौका वारदात से पकड़ कर थाने लाकर गाड़ियों को सीज कर विधिक कार्यवाही की, वही पुलिस को देखकर चालक भागने में कामयाब रहे ।