बेमौसम बारिश के कहर से किसानों की फसलें बर्बाद, दो की गई जान सहित कई घायल

बेमौशम बारिश के कहर से किसानों की फसल बर्वाद दो की गई जान के साथ कई घायल
पहला/बिसवां, सीतापुर ।  ब्लॉक पहला व तहसील बिसवां क्षेत्र में तेज बारिश, हवा के रफ्तार  व ओलावृष्टि से आम जन जीवन अस्त व्यस्त के साथ किसानों की फसलों को चौपट कर दिया ।  क्षेत्र में सड़कों पर पेड़ो के गिरने से यातायात बाधित रहा तथा सदरपुर थाना क्षेत्र में छप्पर व टीन के गिरने से दो लोगो की जान भी चली गयी और कई घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है  । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार/शुक्रवार रात से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश व आंधी तूफान तथा कई बार ओला वृष्टि ने क्षेत्र  में  काफी जान व माल का नुकसान हुआ है । थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम सरैया महिपत सिंह में तेज हवा की रफ्तार में घर पर टिन के नीचे सो रही 30 वर्षीय महिला रेनू पत्नी उमेश मौर्य की घर की टीन पर पेड़  की  डाल  गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी मगर रास्तो में पेड़ गिरे होने से उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी   मौत हो गई ।   ही एक गांव पुहारिपुरवा में घर की पक्की दीवार गिरने से उस पर रखा छप्पर गिर गया जिससे उसके नीचे बैठे पांच लोगों में रामसेवक 55पुत्र रामगुलाम ,सुनील15पुत्र रामसेवक, पवन5पुत्र रामसेवक आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शमशाबाद तक बिलौली सदरपुर मार्ग पर पेड़ो व बिजली के खम्भो के गिरे होने के कारण ठेलिया से लाया गया बाद में वहां से 108 एम्बुलेंस से chc महमूदाबाद लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है थाना क्षेत्र के ही रुदाइनन मजरे रसूलाबाद निवासी उस्मान की 15वर्षीय पुत्री रेशमा की छप्पर गिरने से मौत ही गयी सभी शवो को पुलिस ने सील कर अन्त्य परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया है । सरैया बाजार में रोड़ पर खड़ी मैजिक पर बिजली का खम्भा टूटकर गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गयी गनीमत यह रही कि उस पर उस समय कोई बैठा नही था अन्यथा उसकी भी जान जाती वही गूलर का पेड़ डबल पोल पर गिरने से वह ट्रांसफार्मर सहित नीचे आ गिरा पूरे बिसवां व पहला सहित अन्य क्षेत्र में किसानों का काफी नुकसान हो गया  । क्षेत्र के गद्दीपुर, अकबापुर, सरसा कलां, उमरहर, हुसैनपुर, देवकलिया, चहारपुर, बिसवां देहात, बढौरा सहित समूचे क्षेत्र में रात्रि को हुई ओलावर्ष्टि  की मार किसान भूल भी नही पाया था  कुदरत ने पुनः दस्तक देकर चोट दे दी ।  किसानों की गेहूं, सरसो, मसूर आदि फसलों व  आम, नीबू सहित कई फलदार पेड़ो के फूल नष्ट होकर किसान बर्बाद हो गया है । समूचे क्षेत्र में बिजली के खम्भे व पेड़ो के टूटकर गिरने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । किसान स्वामीदयाल राकेश,राहुल,प्रदीप बागीश धर्मेंद्र आदि ने बताया कि हम लोगो की सारी फसलें चौपट हो गयी अब परिवार का पालन व अन्य खर्चे फसल पर ही जीविका यापन होती थी, कैसे होगा यह सोचकर मन दुखी हो गया है । इस संबंध में तहसीलदार बिसवां राजकुमार गुप्ता व महमूदाबाद उपजिलाधिकारी गिरीष झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर राजस्व टीमें गठित कर जांच करवाई जा रही है तथा उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।