अबैध कच्ची शराब बनाते एक गिरफ्तार

अबैध कच्ची शराब बनाते एक गिरफ्तार
पहला सीतापुर
थाना सदरपुर पुलिस ने होली के त्योहार की शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में अपराध रोकथाम हेतु क्षेत्र भृमण के समय रविवार सुबह शराब बनाते एक अपराधी पाताली पुत्र श्रीराम गोड़िया निवासी ग्राम मटियारी मजरा सुजातपुर थाना थानगांव को गिरफ्तार कर मु0 अ0 संख्या 50/20धारा 60(2)के तहत न्यायालय भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप0 निरीक्षक राजवीर सिंह हेड का0 राजितराम का0 अश्विन ढाका प्रमुख रहे