राम भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकलिया
बिसवां, सीतापुर । बिसवां महमूदाबाद रोड मुख्य मार्ग पर तहसील से मात्र 6किमी ग्रामीण क्षेत्र पर बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकलिया का बुरा हाल है । यहां पर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते चिकित्सक 10:00 बजे तक नहीं बैठते हैं, चिकित्सक के पहुंचने पर ही पर्चा बनाये जाते हैं । वही 10:00 से 11:00 के बीच चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं । जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार वर्मा अपनी जहां तेज तर्रार कार्यशैली चलते दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं वही स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली लचर होती जा रही है । सीतापुर से 40किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित देवकलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और जिनको आला अधिकारियों का कोई भी डर नही महसूस होता है जिसके चलते चिकित्सक समय से नहीं पहुंचते हैं । तीमारदारों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक अखिलेश पांडेय लखनऊ से आते हैं यह आज की समस्या नहीं यहां पर आए दिन समस्या बनी है लाखो की लागत से बना यह स्वास्थ्य केंद्र विषैले जानवरो का आश्रयदाता बन चुका है चारो तरफ जंगल झाड़ी का साम्राज्य है । ग्रामीणों को इलाज न मिलने के कारण उन्हें पहला या बिसवां जाना पड़ता है मगर इस केंद्र पर आज तक कोई जांच न होना उक्त विभाग की खूब किरकिरी करवा रहा है । एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ विभाग की सेवाओं को बेहतर बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं वहीं चिकित्सकों की मनमानी के चलते ग्रामीण जनता को मूल भूत सुविधा नही मिल पा रही है । ग्रामीण क्षेत्र की जनता का इलाज समय से नहीं हो पाता और वह दर दर की ठोकरें खाया करता है । अब देखना है कि जिम्मेदारों की नजर इस केंद्र पर कब पड़ती है ।