महोली chc पर नदारद रहते डॉक्टर

महोली स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल नहीं पहुंचते समय पर चिकित्सक पर्चा बनवाने विंडो खुलती 10:00 बजे मरीज व तीमारदार घंटों रहते खड़े सीएमएस महोली की लापरवाही के चलते चिकित्सक 10:00 बजे तक नहीं बैठते हैं जब चिकित्सक पहुंच जाते हैं तब पर्चा बनाने शुरू किए जाते हैं वही 10:00 से 11:00 के बीच चिकित्सक महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार वर्मा अपनी जहां तेज तरारी दिखा रहे हैं वही स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली लचर होती चली जा रही है जबकि सीतापुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है लेकिन फिर भी चिकित्सक समय से नहीं पहुंचते तीमारदारों सीजर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ चिकित्सक लखनऊ लखीमपुर से आते हैं यह आज की समस्या नहीं यहां पर आए दिन समस्या बनी रहती है वही एक महिला को कुत्ते ने काट लिया था लेकिन जब वह चिकित्सक को दिखाने के लिए वहां पर पहुंची तो जिला चिकित्सालय से उसे महोली भेजा गया और महोली में चिकित्सक ने ना देख कर उसे पिसावा भेज दिया गया जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ विभाग की सेवाओं को सुधार करने में लगे हुए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा स्वास्थ सेवाओं को और भी बदतर बनाया जा रहा है जिसका करण ग्रामीण क्षेत्र की जनता का इलाज समय से नहीं हो पाता और वह दर दर की ठोकरें खाया करता है।