इन 6 फिल्मों की शूटिंग के दौरान गई लोगों की जान, नंबर 1 में हीरो की हो गई मौत

आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसकी शूटिंग के दौरान लोगों की जान गई है.






Google images

6. पद्मावत - संजय लीला भंसाली के निर्देशन की फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 में रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर, रणवीर सिंह औरका पादुकोण की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी.






Google images

5. काला - साल 2018 में रिलीज हुई रजनीकांत और नाना पाटेकर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'काला' की शूटिंग के दौरान भी एक क्रू मेंबर की हादसे से जान गई थी. दरअसल चेन्नई के फिल्म सेट पर एक वर्कर का पैर बिजली की तार पर पड़ने से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई थी.






Google images

4. इंडियन 2 - एस शंकर के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग अभी चल ही रही है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रेन गिरने से 3 असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हैं.






Google images

3. कबीर सिंह - पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग के दौरान भी एक बुरा हादसा हुआ जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई. दरअसल उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक जेनरेटर ऑपरेटर की पानी के लेवल को जांचने के दौरान पंखें में मफलर फंस जाने से मौत हो गई.






Google images

2. परी - साल 2018 में रिलीज हुई अनुष्का शर्मा के निर्माण और परोसित रॉय के निर्देशन की फिल्म 'परी' एक सुपरनैचरल हॉरर थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग जब वेस्ट बंगाल में हो रही थी तब एक लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी.






Google images

1. द क्रो - साल 1994 में आई सुपरहीरो एक्शन फिल्म 'द क्रो' के हीरो ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के हीरो यानि ब्रैंडन ली की मौत हो गई थी. दरअसल उनकी मौत एक डमी गोली लगने की वजह से हुई थी.