गरीब बेघरों को आवास मिले यही सरकार का सपना- राजेश वर्मा
बिसवां, सीतापुर । केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गरीब बेघरों का अपना आवास हो इसी सपना का पूरा करने के लिये भाजपा सरकार ने साकार करते हुई आवास मुहैय्या कराया है यह बात भाजपा सांसद मुख्य अतिथि के रूप में राजेश वर्मा ने नगर पालिका परिषद के मैरिज हाल में आयोजित गरीब बेघरों को आसरा आवास कालोनी का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग विशेष के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही हैं साथ ही कहा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिले यही मेरा कर्तव्य है ।सांसद और क्षेत्रीय विधायक द्वारा संयुक्त रूप से 66 लोगो को आसरा कालोनी की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सीमा जैन ने किया व आभार नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर पालिका की जेई समरा सईद, सफाई निरीक्षक विशाल शुक्ल, राजस्व निरीक्षक आशीष यादव, महेंद्र सिंह, अहमद हुसैन, अजित सिंह, सभासद सरवन कुमार श्रीवास्तव, सभासद अखिलेश वर्मा सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे ।