*दोस्तों को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की मौत, दो घायल*
बिसवां, सीतापुर । थाना कोतवली बिसवां के अंतर्गत सीतापुर मार्ग पर गुरेरा से पहले ग्राम भगवानपुर माफ़ी पेट्रोल पम्प के निकट आज सुबह मार्ग दुर्घटना में दोस्तों को परीक्षा दिलाने जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा उसके दो दोस्त घायल हो गए । मास्टर कॉलोनी निवासी अविरल श्रीवास्तव पुत्र मनीष श्रीवास्तव अपने दोस्तों महफूज अहमद अली निवासी मोहल्ला महाराजागंज एवं सौरभ पुत्र सुशील शर्मा निवासी मास्टर कॉलोनी विज्ञान विषय की दसवीं की परीक्षा दिलाने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मानपुर बाइक से जा रहा था इसी बीच सीतापुर मार्ग पर भगवानपुर पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं पर अविरल श्रीवास्तव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना को अंजाम देकर अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में है