बिसवां में नौनिहाल उड़ा रहे यातायात नियम की धज्जियां ।

बिसवां में नौनिहाल उड़ा रहे यातायात नियम की धज्जियां ।



बिसवां,सीतापुर । केंद्र व प्रदेश सरकार जहाँ यातायात नियमों को लेकर सजग है वही बिसवां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग लड़के चला रहे हैं ई ऑटो रिक्शा जिनको यातायात का नियम पता है न ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेस है । यह नौनिहाल बिसवां नगर के मुख्य रोड सहित क्षेत्र में बिना रोक टोक के बैटरी संचालित ई रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं । इन ई रिक्शा चालकों के पास अधिकांश न ही ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही यातायात नियमों की जानकारी है और न ही यातायात के नियम ही नही मालूम वह लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । आम जनता कम किराया के चक्कर मे इन ई रिक्शा चालकों के साथ सफर करते हैं जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है साथ ही यातायात की अनदेखी कर विपरीत दिशा में इनका संचालन करते हैं । बिसवां प्रभारी निरीक्षक के सख्त आदेश व बराबर रुट मार्च के चलते इन रिक्शा चालकों के हौसले बुलंद हैं । अब देखना है कि क्या नवांगत प्रभारी निरीक्षक इन पर कोई लगाम लगा पाएंगे या फिर ये ई रिक्शा चालक मानकों को ताख पर रख कर यातायात की धज्जियां उड़ाते रहंगे