वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई

 


महमूदाबाद (सीतापुर) गुरुवार को छेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी व वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्थानीय मौलाना आजाद डिग्री कालेज में प्रचार्य डॉ0 जफर अब्बास, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, अंकुर सिंह, राहुल सिंह, मनोज सिंह ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई व आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंद्रा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ0 जफर अब्बास ने कहा कि इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया। विश्व में आयरन लेडी के रूप में आज भी उनका नाम रोशन है। सामाजिक रूप से देश को सशक्त बनाया। वही वीरांगना लक्ष्मीबाई अंग्रेजो से मुकाबला कर वीरगति को प्राप्त हुईं। उन्होंने स्वतन्त्रता आंदोलन की बुनियाद रखी। राजेश सिंह ने कहा कि  इंदिरा की ही देन है कि आज भारत सशक्त व समृद्ध देश है। 1974 में उन्होंने पहला परमाणु परीक्षण करके दुनिया में सशक्त भारत के रूप में देश का नाम दर्ज कराया था। वही दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सीता इंटर कॉलेज में छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सीता इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज आदि अन्य कालेज की छात्राएं मौजूद रही मौजूद छात्राओ को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीनव पर प्रकाश डाला व नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।